डीएवी चिड़िया में आतंकी हमले की निंदा, शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन कर दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सेल संबद्ध डीएवी चिड़िया में प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के शहीदों की आत्माओं की शांति के लिए हवन व ईश्वर से प्रार्थना कर बच्चों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह ने शहीदों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद का यह जघन्य और अमानवीय कृत्य किसी भी दृष्टि से क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक अमानवीय, हिंसक और घृणास्पद कृत्य है, जिसका उद्देश्य समाज में भय और अस्थिरता फैलाना है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म, मजहब या मानवता नहीं होती। वे केवल हिंसा और भय के प्रतीक होते हैं।
हवन कार्यक्रम संस्कृत शिक्षक संदीप चक्रवर्ती के अगुआई तथा शिक्षक एस के पाण्डेय एवं नित्यानन्द भक्त के सानिध्य में स्कूली बच्चों ने कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी तथा जनकल्याण की कामना की ।
मौक पर डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति,
संजू कुमारी ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,तनमोय चटर्जी,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद व अन्य शामिल दिखे ।