झालसा के निर्देश पर चाईबासा में बढ़ती गर्मी से राहत के लिए DLSA ने किया ठंडे पानी व ORS का वितरण*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में झारखंड में तेज धूप और बढ़ती गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आमजन को लू और गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा की ओर से ठंडे पानी और ओआरएस घोल का वितरण किया गया।
यह पहल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन एवं प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी के नेतृत्व में की गई।
अभियान के तहत पोस्ट ऑफिस चौक और आस-पास के क्षेत्रों में भीषण दोपहरी में चल रहे राहगीरों, फुटपाथ दुकानदारों, मजदूरों एवं ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ठंडा पानी और ओआरएस घोल वितरित किया गया।
इस दौरान सचिव रवि चौधरी ने लोगों को सलाह दी कि अत्यधिक गर्मी में बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें, और यदि निकलना पड़े तो पर्याप्त मात्रा में पानी, ओआरएस या ग्लूकोज का सेवन अवश्य करें, ताकि गर्म हवा और लू से बचाव हो सके।
कार्यक्रम में प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका, अधिकार मित्र (पीएलवी) असीमा चटर्जी, सूरज ठाकुर, अरुण विश्वकर्मा, एजाज हुसैन, रविकांत ठाकुर, और व्यवहार न्यायालय परिसर के चिकित्सालय के नर्स व कर्मचारी सहित अनूप कारवा की सक्रिय उपस्थिति रही।
यह मानवीय पहल न केवल गर्मी से राहत प्रदान करने में सहायक रही, बल्कि जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक अहम कदम साबित हुई।