_मथुरा में बीजेपी नेता हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा; 3.5 करोड़ रुपए की जमीन के लिए हुआ मर्डर_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल की रात हुई भाजपा नेता और व्यापारी हमेंद्र गर्ग की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो करीब 3.5 करोड़ रुपए की कीमती जमीनी के विवाद में हत्या की गई. पुलिस ने केस दर्ज करने के 48 घंटे के भीतर हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीमें लगाई थीं. शुक्रवार को हत्या में शामिल अभियुक्त योगेश यादव और राजन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक आरोपी राकेश की तलाश अभी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राकेश ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. यह पूरी घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई.
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद राजन और योगेश मथुरा से बाहर चले गए और इधर-उधर घूमने लगे. खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही थी. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जयपुर के खाटू श्याम मंदिर के पास होटल से योगेश और राजन को हिरासत में लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो सारी घटना सामने आ गई.
दो गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार: एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि गोविंद नगर थाने में हेमेंद्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. हत्यारोपी योगेश और राजन को गिरफ्तार किया गया. दोनों मिठाई की दुकान चलाते हैं. इनका मकान बन रहा था, जिसे लेकर व्यापारी नेता हेमेंद्र ने कई शिकायतें की थीं. इसी जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. राकेश ने पूरी घटना की साजिश रची और 23 अप्रैल को रात करीब 10 हेमेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. जबकि तीसरे आरोपी राकेश को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मंदिर से घर वापस जाते समय हुआ था मर्डर: बता दें कि 23 अप्रैल की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हेमेंद्र कुमार गर्ग ध्रुव घाट पर महादेव मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे थे. तभी अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हेमेंद्र गर्ग की हत्या कर दी थी. इसके बाद परिजनों द्वारा नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया.
कीमती जमीन बनी हत्या की वजह: बता दें कि मथुरा-वृंदावन रोड पर ध्रुव घाट के पास करीब 1016 गज की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस जमीन की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है. हेमेंद्र इस जमीन पर होटल बनवाना चाहते थे. वे इसे लेकर अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके थे. मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी दौरान मौका पाकर योगेश और राजन ने हेमेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी.