Law / Legal

मेडिएटर अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पाकुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ द्वारा झालसा रांची के निर्देशानुसार आज मेडिएटर अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सचिव रूपा बंदना किरो के कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ श्री शेष नाथ सिंह ने की।

कार्यक्रम के दौरान श्री शेष नाथ सिंह ने उपस्थित सभी मेडिएटर अधिवक्ताओं को सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 तथा आदेश संख्या 10, नियम 1, 2

और 3 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से मध्यस्थता प्रक्रिया के माध्यम से वादों का शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान किया जा सकता है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी मेडिएटर अधिवक्ताओं से उनकी समस्याओं को भी सुना और उन्हें सहानुभूति पूर्वक पक्षकारों के साथ व्यवहार करने तथा अधिक से अधिक मामलों का समयबद्ध सुलह-समझौते के माध्यम से निपटारा करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कार्यक्रम में सचिव रूपा बंदना किरो सहित सभी पैनल मेडिएटर अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related Posts