रांची में 2 युवकों ने 12 साल की बच्ची के साथ 6 घंटे तक किया रेप, वीडियो भी बनाया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित डंडई-हेहल मार्ग से 12 साल की बच्ची किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची के साथ मारपीट भी की गई और उसका साथ रेप करते हुए वीडियो भी बनाया गया। घटना 16 अप्रैल की है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने रातू थाना में दो आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। रातू पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दर्ज शिकायत में बताया गया है कि बच्ची अपनी भाभी के साथ शादी समारोह में आयी थी। खाना खाने के बाद उसकी भाभी घर चली गई। लेकिन बच्ची वहीं दोस्तों के साथ डांस करने लगी। रात 11 बजे वह अकेली घर जा रही थी इसी दौरान रातू थाना क्षेत्र के ही जामुनटोली निवासी सागर उरांव व दीपक उरांव ने उसे जबरन बाइक में बैठा लिया।
फिर दोनों युवक बच्ची को गांव के किनारे वीरान पड़े एस्बेस्टस मकान में ले गये। उसके बाद मारपीट की। सागर ने लड़की के साथ रेप किया। वहीं, दीपक ने वीडियो बनाया। साथ ही किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी।