तांतनगर में दफनाई गई महिला का शव कब्र से निकाला गया, हत्या की आशंका में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत तांतनगर ओपी क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक कब्र से पुराना शव निकाला। शव को फॉरेंसिक जांच के लिए चाईबासा भेजा गया है। यह कार्रवाई बरकिमारा गांव निवासी 27 वर्षीय मेंजो पुरती की संदिग्ध मौत के मामले में की गई, जिसकी मौत 7 अप्रैल को हुई थी और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसे दफना दिया था।
जानकारी के अनुसार, मेंजो पुरती की मौत के बाद गांव वालों ने आपसी बातचीत कर स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार शव को दफना दिया था। दफनाने से पूर्व कुछ लोगों ने शव की तस्वीरें भी खींच ली थीं। तीन-चार दिन बाद जब ग्रामीणों ने तस्वीरें देखीं तो उनमें महिला के शरीर पर संदिग्ध चोट के निशान नजर आए, जिससे हत्या की आशंका गहराई।
इसके बाद मृतका के पति डुबगा पुरती ने 16 अप्रैल को तांतनगर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पत्नी की सामान्य मृत्यु नहीं बल्कि हत्या होने की बात कही गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
तांतनगर ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने बताया कि शिकायत के बाद मंझारी अंचल अधिकारी (सीओ) सुनील कुमार की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट की देखरेख में शनिवार को कब्र से शव निकाला गया। शव को निकालने के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए चाईबासा भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मेंजो पुरती की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी या हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।