गर्मी में राहत की सौगात:* *मारवाड़ी युवा मंच ने शहर में अस्थायी प्याऊ की सौगात दी* *श्याम मंदिर, ठाकुरबाड़ी के समीप हुआ प्रथम प्याऊ का अनावरण*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: “प्यास बुझाने का एक पैग़ाम लाए हैं,
मोहब्बत के कुछ क़तरे हम बाँटने आए हैं…”
इन्हीं भावनाओं के साथ मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा एवं चाईबासा जागृति शाखा ने संयुक्त रूप से रविवार, 27 अप्रैल 2025 को शहरवासियों के लिए राहत की पहल की शुरुआत की। श्याम मंदिर, ठाकुरबाड़ी के समीप प्रातः 11:30 बजे अस्थायी प्याऊ का भव्य अनावरण किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक कुणाल दोदराजका ने बताया कि भीषण गर्मी और इसके कारण आमजन को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह सेवा आरंभ की गई है। मंच द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अस्थायी प्याऊ लगाए जा रहे हैं, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।
इस पुनीत कार्य में कई श्रद्धेय व्यक्तित्वों एवं उनके परिजनों का सहयोग प्राप्त हुआ। मंच ने स्वर्गीय ओम प्रकाश मुरारका, स्वर्गीय कृष्ण सुल्तानिया, स्वर्गीय पन्ना देवी टिबरेवाल, स्वर्गीय मूलचंद चिरानिया, गुड्डू रुंगटा एवं राधे श्याम अग्रवाल के योगदान को सादर नमन करते हुए उनके परिवारजनों का विशेष आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलराम सुल्तानिया, प्रमोद नेवटिया, आशीष चौधरी, बसंत खण्डेलवाल, महेश अग्रवाल, हर्ष सुल्तानिया, रौनक अग्रवाल, अविनाश खिरवाल, पीयूष गोयल, आदित्य राज अग्रवाल, अभिषेक चौबे, प्रियम चिरानिया, आलोक जैन, निखिल चिरानिया, मुकेश मित्तल, नीतू टिब्डेवाल एवं शरिंकी अग्रवाल की सक्रिय सहभागिता रही।
इस आयोजन ने गर्मी की तपिश में एक ठंडी सांस देने का काम किया है और समाज के लिए सेवा भाव की मिसाल पेश की है।