Crime

घाघीडीह जेल फायरिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के परसूडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह जेल के मुख्य गेट के पास 22 अप्रैल को हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझाते हुए जिला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस साजिश का मास्टरमाइंड जेल में बंद कुख्यात अपराधी अभिजीत मंडल उर्फ कांडी निकला है, जिसने जेल के भीतर की रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिलवाया था।
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल के बाहर 22 अप्रैल को हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटीएसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि इस पूरे मामले की साजिश टकलू हत्याकांड में जेल में बंद अपराधी अभिजीत मंडल उर्फ कांडी ने रची थी।

पूछताछ में कांडी ने स्वीकार किया कि जेल के अंदर अन्य अपराधी उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इनसे डर पैदा करने के लिए उसने जेल के बाहर फायरिंग करवाने की योजना बनाई। कांडी ने अपने मिलने आए सहयोगी अविनाश को निर्देश दिया कि वह जेल गेट के बाहर फायरिंग करे और वहां उसका नाम लिखा पर्चा भी फेंके, ताकि जेल के भीतर बैठे अपराधी भयभीत हो जाएं।

पुलिस जांच में सामने आया कि अविनाश ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए गणेश कर्मकार के साथ मिलकर फायरिंग की थी। इस कांड में इस्तेमाल पिस्टल उपलब्ध कराने वाले राजू मौर्य और रेकी करने वाले सौरभ सिंह उर्फ तोड़े को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीटीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजू मौर्य के खिलाफ कदमा थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि सौरभ सिंह पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में दो आपराधिक मामले लंबित हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं मुख्य साजिशकर्ता अभिजीत मंडल उर्फ कांडी से गहन पूछताछ के लिए पुलिस उसे फिर से रिमांड पर लेगी।

Related Posts