_मिर्जापुर में एम्बुलेंस पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा, गर्भवती महिला उसकी मां समेत चार की मौत_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:मिर्जापुर जिले में गिट्टी से लदा ट्रक एम्बुलेंस गाड़ी पर पलटा गया. एम्बुलेंस गिट्टी के मलबे में दबने से उसमें सवार चार की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एम्बुलेंस में फंसे शवों और घायलों को पोकलैंड जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास शनिवार को भीषण हादसा हो गया. एक एम्बुलेंस को गिट्टी लदी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे एम्बुलेंस पलट गई और गिट्टी के मलबे के नीचे दब गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
जेसीबी पोकलैंड और क्रेन की मदद से गिट्टी के मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया.
उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया गया. एम्बुलेंस सवार 6 लोगों में से डॉक्टरों ने गर्भवती महिला मरीज समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. साथ ही एम्बुलेंस में सवार दो लोग घायल जिनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारण एम्बुलेंस और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक की गिट्टी सड़क पर फैल गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. इस वजह घंटों आवागमन बाधित रहा..
चुनार उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया गिट्टी लदी ट्रक एम्बुलेंस पर पलट गयी. एम्बुलेंस में सवार 6 लोगों में से चार की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एम्बुलेंस सोनभद्र से वाराणसी जा रही थी. मामले की जांच की जा रही है.
इस हादसे में एम्बुलेंस सवार गर्भवती हीरावती कन्हरा ओबरा और उसकी मां मालती देवी, जुगल सोनभद्र के साथ सूरज बली कन्हरा ओबरा और रामू एम्बुलेंस के सहायक की मौत हो गई हैं. कौशल कुमार खरवार कन्हरा और भंडारी शर्मा संत नगर गुरमा के रहने वाले घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है.