सरायकेला में डीसीपीओ नरेंद्र सिंह का भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित, संतोष ठाकुर लेंगे स्थान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला स्थित चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय में शनिवार को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (D.C.P.O) नरेंद्र सिंह के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर, चाइल्ड हेल्प लाइन की कॉर्डिनेटर कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय सहित चाइल्ड हेल्प लाइन से जुड़े समीर कुमार महतो, कंचन कुमार, विश्वाजित मोडक, कांग्रेस उरांव, संजय महतो, विश्वाजित सिंह एवं परामर्शदाता कुमारी मंगली मार्डी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सभी सदस्यों ने माला पहनाकर और बुके भेंट कर नरेंद्र सिंह का सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर श्री आयाज़ हैदर ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र सिंह एक अत्यंत सरल स्वभाव के अधिकारी हैं, जो अपने सहकर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते रहे हैं और टीम भावना से कार्य को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि श्री सिंह का स्थानांतरण कोडरमा जिला के लिए हुआ है।
उनके स्थान पर संतोष ठाकुर एक बार फिर सरायकेला के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (D.C.P.O) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने नरेंद्र सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर चाइल्ड हेल्प लाइन और बाल संरक्षण से जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।