Crime

सरायकेला में सड़क दुर्घटना: छोटा हाथी पलटने से सात घायल, श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट ने उठाई ठोस कार्रवाई की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला खरसावां जिला स्थित दुगनी के समीप रविवार सुबह एक छोटा हाथी वाहन के पलटने से सात लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के समुचित इलाज के प्रयास किए। सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं पर श्री चौधरी ने प्रशासन से तत्काल और ठोस कदम उठाने की मांग की है।


रविवार अहले सुबह सरायकेला जिले के दुगनी के समीप एक छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सात लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाते ही श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे। घायलों में दो की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जबकि शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

मनोज चौधरी ने बताया कि इससे एक दिन पूर्व भी दुगनी के तिवारी जी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के समय परिजनों की व्यथा और माहौल बेहद हृदयविदारक था। उन्होंने कहा कि रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में बेकसूर आमजन की जानें जा रही हैं, जिसे देखकर अत्यंत दुख होता है।

श्री चौधरी ने प्रशासन पर सड़क हादसों को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मांग की कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नो-एंट्री व्यवस्था लागू की जाए, बाईपास सड़क निर्माण कराया जाए और अन्य प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों की जानमाल की रक्षा हो सके।

Related Posts