बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मंत्री दीपक बिरुवा ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड में डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से बनने वाली दो महत्वपूर्ण पीसीसी सड़कों का शिलान्यास सोमवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर किया। शिलान्यास के तहत बनने वाली दोनों योजनाएं गायसूटी पंचायत के मुरूम चौक से खड़कई नदी तक और सिंदरी में मटकम बीड़ी चौक से जतरा पूजा स्थल तक पीसीसी सड़क निर्माण हैं।
शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। वर्षों से सड़क की मांग कर रहे स्थानीय लोगों ने मंत्री का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि सड़कें केवल आवाजाही का साधन नहीं होतीं, ये क्षेत्रीय विकास की रीढ़ होती हैं। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इन योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में न सिर्फ आवागमन सुगम होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को भी बल मिलेगा।
उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि यह परियोजनाएं लंबे समय तक टिकाऊ साबित हों। इस कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, मन्नाराम कुदादा, मंगल सिंह तियु, मुखिया अनीता तियु, सिद्धेश्वर तियु और बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता तथा स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इन परियोजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास को नया आयाम मिलेगा और क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा। यह शिलान्यास कार्यक्रम न केवल सरकार की विकासशील सोच को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्रीय जनता के प्रति उसकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।