डॉ. अंबेडकर के संविधान ने भारत को दी मजबूती : अमर बाउरी”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर स्थित गोलमुरी के केबुल टाउन न्यू डीएस फ्लैट मैदान में मुखी समाज झारखंड प्रदेश एवं केबुल मुखी समाज के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती एवं मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और डॉ. अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला।
गोलमुरी स्थित केबुल टाउन न्यू डीएस फ्लैट मैदान में मुखी समाज झारखंड प्रदेश एवं केबुल मुखी समाज के संयुक्त बैनर तले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 11 हजार 111 दीप जलाकर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई गई।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी का समाज की ओर से फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अमर बाउरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित मुखी समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को जीवंत कर दिया।
लोगों को संबोधित करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि जब भारत स्वतंत्र हुआ था, तब अंग्रेजों का मानना था कि भारत जैसे विविधता भरे, गरीबी और ऊंच-नीच से जूझते देश का शीघ्र ही पतन हो जाएगा और वे पुनः शासन कर सकेंगे। लेकिन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने अद्वितीय दृष्टिकोण और उच्च शिक्षा के बल पर ऐसा संविधान रचा जिसने समाज के उच्च और निम्न वर्गों के बीच की खाई को पाट दिया।
उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हैं और भारत विश्व पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। अमर बाउरी ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को भारत की एकता, अखंडता और मजबूती का आधार बताया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।