Regional

जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की बैठक सम्पन्न, 4G नेटवर्क विस्तार को मिली नई दिशा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला दूरसंचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। बैठक में समन्वयक पदाधिकारी द्वारा एक मामला विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्रदान कर दी गई।

समिति ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत माकुली जंगल, फुलझोर एवं भूमरो में रिपीटर मोबाइल टावर के अधिष्ठापन का निर्देश दिया, जिससे दूरदराज क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा सुलभ हो सकेगी। साथ ही, 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर अधिष्ठापन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह समन्वयक जिला दूरसंचार समिति चंद्रजीत सिंह, सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव, अन्य प्रखंडों के अंचल अधिकारी, नगर निकाय के प्रतिनिधि, बीएसएनएल तथा अन्य सेवा प्रदाता दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क सेवा सुनिश्चित करने हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।

Related Posts