टाटा लीज नवीकरण पर सरयू राय ने राजस्व सचिव से की बैठक, जनसुविधाओं और समझौता उल्लंघन पर जताई चिंता

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोमवार को रांची में भूमि सुधार एवं राजस्व सचिव चंद्रशेखर से मुलाकात कर टाटा स्टील के लीज नवीकरण समझौते से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने 1985 और 2005 के समझौतों के विभिन्न पहलुओं के साथ जनसुविधाओं में घोर लापरवाही और समझौता उल्लंघन की ओर सचिव का ध्यान आकर्षित किया।
विधायक सरयू राय ने भूमि सुधार एवं राजस्व सचिव से मुलाकात में टाटा लीज नवीकरण पर ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि मौजूदा लीज समझौता 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए उससे पहले सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। श्री राय ने टाटा स्टील के 1985 और 2005 के बीच हुए समझौतों में हुई त्रुटियों और जनसुविधाओं की अनदेखी का भी उल्लेख किया।
राय ने कहा कि समझौते में उपभोक्ताओं के लिए कोई शिकायत निवारण तंत्र नहीं है और कई शर्तें बिहार भूमि सुधार अधिनियम की धाराओं 7डी और 7ई के विरुद्ध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टाटा स्टील ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की जिम्मेदारी लेने के बावजूद इन्हें पूरा नहीं किया। उदाहरण स्वरूप, डीएम लाइब्रेरी साकची में बिजली कनेक्शन के लिए 40 लाख रुपये का बिल थोपने और बस्तियों में पेयजल कनेक्शन के लिए 21 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने रखा।
श्री राय ने सुझाव दिया कि टाटा लीज समझौते के उल्लंघन की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की जाए जो 1985 से अब तक के सभी पहलुओं की समीक्षा कर सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत कराए। साथ ही उन्होंने आगामी लीज नवीकरण में स्पष्ट जनसुविधा प्रावधान और शिकायत निवारण व्यवस्था बनाने की भी मांग की।