Regional

तेलगाखुरी में जर्जर विद्युत पोल से खतरे की आशंका, त्रिशानु राय ने की नए पोल अधिष्ठापन की मांग*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने तेलगाखुरी कुम्हार टोली अखाड़ा के पास स्थित अत्यंत जर्जर विद्युत पोल को लेकर जनहित में चिंता जताई है और विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता से उक्त पोल को हटाकर शीघ्र नए पोल के अधिष्ठापन की मांग की है।

त्रिशानु राय ने कहा कि यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है, जहां स्थानीय निवासियों का रोजाना आवागमन होता है और आसपास कई घर भी स्थित हैं। ऐसे में किसी अप्रिय दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है, और यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा पूर्व में कई बार विद्युत विभाग में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जब लोगों ने यह समस्या उन्हें बताई, तब उन्होंने स्वयं पहल करते हुए यह मामला उठाया।

त्रिशानु राय ने कहा,
“यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम जन की सुरक्षा से जुड़ी ऐसी गंभीर समस्या के बावजूद विभाग की चुप्पी उसकी असंवेदनशीलता को दर्शाती है। यह न केवल प्रशासनिक उदासीनता है, बल्कि गठबंधन सरकार की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास है, जबकि यह सरकार जनसरोकारों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

स्थानीय लोगों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि समस्या के समाधान के लिए तत्काल हस्तक्षेप आवश्यक है, जिससे भविष्य में किसी दुर्घटना को रोका जा सके।

यह मुद्दा अब स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग के लिए गंभीर चेतावनी है, और जनहित में शीघ्र समाधान की अपेक्षा की जा रही है।

Related Posts