Regional

भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण सांस्कृतिक मंच ने दिया सामाजिक एकता का संदेश आदित्यपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके आदर्शों को बताया आज भी प्रासंगिक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिला में भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच की ओर से मंगलवार को आदित्यपुर स्थित एसिया भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और संगठन की भावना को सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर रिटायर्ड डीएसपी कमल किशोर पांडे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंबुज पांडे, डॉ. पवन पांडे, वीरेंद्र तिवारी, डीके मिश्रा, संत कुमार पांडे समेत कई विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित थे।

वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन, कार्य और उनके समाज के प्रति योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंबुज पांडे ने कहा कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समाज के ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने अन्याय और अधर्म के खिलाफ संघर्ष कर समाज में शांति और भाईचारे की भावना को मजबूत किया। आज उनके आदर्शों को अपनाकर सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों से लड़ा जा सकता है।

रिटायर्ड डीएसपी कमल किशोर पांडे ने अपने संबोधन में भगवान परशुराम को नमन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज को एकजुट करने और समरसता बनाए रखने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक चुनौतियों और उनके समाधान में भगवान परशुराम के आदर्शों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।

आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।

इस सफल आयोजन में धर्मेंद्र कुमार तिवारी, रामशंकर पांडे, अजय ओझा, चंदू मिश्रा, सतीश मिश्रा, केश्वर मिश्र, जितेंद्र शुक्ला, ललन शुक्ला, प्रवीण कुमार, इंदरजीत तिवारी, अखिलेश तिवारी और अनिल पांडेय सहित कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

Related Posts