Sports

ज्ञानचंद जैन इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज़, संत विवेका स्कूल की 113 रन से बड़ी जीत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का शानदार आगाज़ हुआ। उद्घाटन मुकाबले में संत विवेका इंग्लिश स्कूल ने गतवर्ष की विजेता पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को 113 रनों से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका स्कूल ने 20 ओवरों में 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों में अंकित कुमार पासवान ने 30, चंदन प्रसाद ने 19, देवेंद्र सोनखर ने 18 और नवनीत शर्मा ने 17 रनों का उपयोगी योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से निलेश कुमार दास ने 28 रन देकर 3 विकेट और मयंक पाठक ने 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर की टीम 12.4 ओवर में महज 60 रन पर ही ढेर हो गई। उनके लिए सुशांत कुमार ही 15 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष कर सके। संत विवेका स्कूल के गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन किया। जैद अख्तर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया। इसके अतिरिक्त अभिज्ञान सिंह और नवनीत शर्मा ने 2-2 विकेट तथा आदित्य पोद्दार ने 1 विकेट लिया।

मैच के बाद जैद अख्तर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला के क्रिकेट कोच प्रणय विश्वकर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

Related Posts