हाइवा की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल; आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कमलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, मृतक संदीप सिंह जमशेदपुर में करता था मजदूरी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिले के बंगाल सीमा से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत मंडप के समीप मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान कांकू गांव निवासी संदीप सिंह (30) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक पश्चिम बंगाल के बोरो थाना क्षेत्र के हेंसला गांव का रहने वाला है, जो संदीप का रिश्तेदार है।
जानकारी के अनुसार, संदीप सिंह जमशेदपुर में मजदूरी करता था और अपनी पत्नी तथा तीन वर्षीय बेटे के साथ मामा के घर हेंसला में रहता था। वह मंगलवार को जमशेदपुर से बस से काटिन चौक तक आया था, जहां उसका रिश्तेदार उसे बाइक से लेने पहुंचा। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी बंगाल की ओर से ओड़िया पंचायत स्थित एक क्रशर प्लांट में गिट्टी लाने आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में संदीप सिंह का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और आक्रोशित होकर कांकीडीह-दांदूडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया, वहीं संदीप का शव देर तक सड़क पर पड़ा रहा। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां चीख-पुकार और कोहराम मच गया। बताया गया कि संदीप तीन भाइयों में मझला था।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों ने आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।