मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: परशुराम जयंती के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा द्वारा मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अमला टोला स्थित दादी मंदिर प्रांगण में संध्या 4:00 बजे आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम को कोटि-कोटि नमन के साथ की गई। आयोजन समिति ने भगवान परशुराम को धर्म, सत्य और न्याय का प्रतीक बताते हुए उन्हें धरती का अभिमान और साक्षात भगवान कहा।
चित्रकला प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया। प्रथम श्रेणी (कक्षा 1 से 3 तक) का विषय “My Dream House” और “My Favorite Cartoon Character” था, जबकि द्वितीय श्रेणी (कक्षा 4 से 6 तक) का विषय “Swachh Bharat” और “Lord Shiva Image” था।
प्रथम श्रेणी में कक्षा 3 के शुभ अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार, कक्षा 3 की अनीका अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार और कक्षा 3 की कनक अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय श्रेणी में कक्षा 4 की आरोही अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार, कक्षा 4 की शिवंया नरेडी को द्वितीय पुरस्कार और भव्य अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कुमार चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने बच्चों की कला प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर मंच की उपाध्यक्ष (मुख्यालय) श्वेता जालान, राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, मंच अध्यक्ष आशीष चौधरी, सचिव बसंत खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, पुनीत सराफ, महेश अग्रवाल, आदित्य राज अग्रवाल सहित मंच के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।