Regional

रोजगार, महिला स्वावलंबन और आधारभूत सुविधाओं पर जोर दें अधिकारी: विधायक जगत माझी* *आनंदपुर में मासिक समीक्षा बैठक व जनता दरबार का आयोजन, विधायक ने विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित आनंदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में विधायक जगत माझी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार सृजन और महिला स्वावलंबन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कृषि के साथ-साथ आत्मनिर्भरता बढ़ाने वाली योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज की उपस्थिति में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायक ने तरोपडंडा गांव में लाभुकों के घरों में मीटर लगाने और गुंडरी के टूटीटोला में बिजली सेवा शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया। साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखने की हिदायत दी।

कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार को किसान समृद्धि योजना के तहत ग्रामीणों को सोलर पंप सेट के लिए आवेदन के प्रति जागरूक करने का निर्देश देते हुए मॉडल कृषि गांव की योजना पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना और केसीसी लोन से अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने पर भी बल दिया गया।

विधायक ने जेएसएलपीएस और कल्याण विभाग को समन्वय के साथ रोजगार सृजन में सक्रियता लाने को कहा, वहीं भालुडुंगरी में कोल्ड स्टोरेज सेंटर को जल्द शुरू करने की बात कही, ताकि किसानों के उत्पाद सुरक्षित रह सकें। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को चापाकलों की मरम्मत कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक में बाल विकास परियोजना, शिक्षा, पथ निर्माण, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग और अबुआ आवास योजना की भी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अजय कच्छप, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सचिव राजू सिंह, आशीष गंताइत समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

*जनता दरबार में ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं*

समीक्षा बैठक के पश्चात विधायक जगत माझी ने अपने प्रखंड कार्यालय स्थित कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर सड़क, पेयजल, बिजली, पेंशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन विधायक को सौंपे। विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Posts