Regional

उपायुक्त ने की खूंटपानी स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज का निरीक्षण, बागवानी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दी दिशा*

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त-सह-दंडाधिकारी कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को खूंटपानी प्रखंड के बिंज में स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित यह राज्य का एकमात्र हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय है, जिसे जिले के लिए गौरव का विषय बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि इसका समुचित उपयोग कर क्षेत्र के किसानों को बागवानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कॉलेज परिसर का गहन भ्रमण किया और पॉलीहाउस, छात्रावास, आवासीय परिसर, कक्षाएं और प्रयोगशालाओं की व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने कॉलेज सभागार में महाविद्यालय के डीन अरुण कुमार सिंह, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और फैकल्टी सदस्यों के साथ बैठक कर कॉलेज के विकास और क्षेत्रीय किसानों को इससे जोड़ने के विषय पर चर्चा की।

उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, जिला कृषि कार्यालय और उद्यान विभाग के सहयोग से कॉलेज के आसपास एक्सपोजर क्षेत्र विकसित किया जाए, जहां किसानों को आधुनिक बागवानी तकनीकों की जानकारी दी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन कॉलेज की गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, जिला उद्यान पदाधिकारी विश्वजीत सिंहा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts