Regional

आंधी और बारिश से पिंड्राजोरा क्षेत्र के कई गांवो में घर उजड़ने से लाखो रुपए का हुआ नुकसान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो जिला में शाम को आई आंधी और बारिश से पिंड्राजोरा क्षेत्र के कई गांवो में घर उजड़ने से लाखो रुपए का नुकसान बताया जाता है। वही बिजली का पोल गिरने व तार टुटने के कारण कई प्रकार छोटे छोटे कामो पर प्रभाव पड़ा है। मोटर साइकिल के ऊपर पेड़ गिरने से भारी क्षति हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी झरियाटोला बाजुडीह में आंधी का पुरा प्रभाव रहा यहां गांव के कालीचरण माहथा मुर्गी शेड का छत आंधी का वेग में उड़ जाने से काफी नुकसान हुआ है वही। ग्राम काशीझरिया टोला बाजुडीह में किसान किरण चंद्र बाउरी का आंधी और वारिश से बकरी शेड क्षतिग्रस्त लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ। बहादुरपूर गांव गणेश गोरांई का खड़ी बाइक के ऊपर पेड़ का डाली गिर जाने से मोटर साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसी गांव के बेदनी देवी का गाय शेड भी आंधी के चपेट में आकर ध्वस्त हो गया ।

Related Posts