बेल्डीह चर्च स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के बीच विवाद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल में बुधवार को पेरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के बीच विवाद हो गया। स्कूल ने मीटिंग के लिए दो स्लॉट निर्धारित किए थे, पहला सुबह 8:30 बजे और दूसरा 10:00 बजे। सभी अभिभावकों को समय की जानकारी पहले से मैसेज और स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से दे दी गई थी।
अभिभावकों का कहना था कि वे निर्धारित समय से पहले या ठीक समय पर स्कूल पहुंच गए थे, लेकिन जब वे मीटिंग में शामिल होने के लिए अंदर जाने लगे तो गेट बंद कर दिया गया। कुछ अभिभावक 8:31 बजे पहुंचे थे और उन्हें भी अंदर जाने से रोक दिया गया। अभिभावकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि स्कूल ने समय दिया था तो उन्हें कैंपस में प्रवेश देना चाहिए था।
अभिभावकों ने कहा कि वे अपने काम छोड़कर स्कूल आए थे, इसलिए दोबारा घर जाकर वापस आने से उनका समय बर्बाद हो जाएगा। एक अभिभावक ने बताया कि वह परसूडीह से आया था और अब 10:00 बजे तक इंतजार करना उसके लिए संभव नहीं था। वहीं, एक अन्य अभिभावक ने कहा कि उसे ऑफिस जाना था और मीटिंग के बाद घर जाकर तैयारी करनी थी, लेकिन अब उसका समय व्यर्थ चला गया।
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एसए मोहंती ने बताया कि 8:30 बजे तक जो अभिभावक पहुंचे उन्हें मीटिंग में प्रवेश दिया गया और मीटिंग भी हुई। जो अभिभावक पौने नौ बजे पहुंचे, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया क्योंकि इससे मीटिंग में व्यवधान उत्पन्न हो सकता था। इसलिए उन्हें 10:00 बजे वाले दूसरे स्लॉट में आने को कहा गया।
हंगामा बढ़ने पर स्कूल के अन्य कर्मचारी गेट पर पहुंचकर अभिभावकों को समझाने का प्रयास करते रहे। इस विवाद के कारण पेरेंट्स टीचर मीटिंग का माहौल तनावपूर्ण हो गया और कई अभिभावकों की नाराजगी सामने आई।