Crime

वृंदावन गार्डन पुल के पास हादसा: शादी से लौट रहे युवक की मौत, तीन घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत केपाठ गांव निवासी शत्रुधन टुडू (36) की मंगलवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे वृंदावन गार्डन पुल के पास उस वक्त हुआ, जब शत्रुधन अपने तीन साथियों के साथ बाइक से रामगढ़ गांव से शादी की पार्टी खाकर लौट रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।

हादसे में बाइक सवार सभी चार लोग घायल हो गए। इनमें शत्रुधन को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य को मामूली चोट लगी। घायल अवस्था में शत्रुधन को उसके दोस्तों द्वारा एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी का कार्य करता था।

घटना की सूचना मिलने पर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल अन्य लोगों में मृतक की भगीनी पूजा बिसरा, जोटल बिसरा समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts