Regional

जमशेदपुर ब्लड सेंटर में A+ एवं AB + ग्रुप के जरूरत को देखते हुए A+ एवं AB + ग्रुप 5 यूनिट रक्तदान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर कि ओर से A+ एवं AB + ग्रुप के जरूर को देखते हुए रक्तदान शिविर में आनंद मार्ग के ईश्वर कोटि के रक्तदाताओं ने 5 यूनिट रक्तदान दान किया । रक्तदाताओं को प्रतीक संघर्ष के पदाधिकारी अर्जित सरकार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के बच्चे संस्कारगत कारणों से कष्ट भोग कर रहे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है।

Related Posts