जमशेदपुर की सांभवी जायसवाल बनी देश की टॉपर, ICSE 10वीं में हासिल किए 100% अंक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर शहर ने बुधवार को गर्व का एक नया क्षण देखा जब लोयोला स्कूल की छात्रा सांभवी जायसवाल ने ICSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया। उनकी यह उपलब्धि न केवल शहर, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए प्रेरणा बनी है।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) द्वारा बुधवार को घोषित 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) परीक्षाओं के नतीजों में जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की छात्रा सांभवी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 100% अंक प्राप्त कर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सांभवी के पिता, डॉ. अभिषेक जायसवाल, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनकी मां, डॉ. ओजस्वी शंकर, टाटा मणिपाल हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। सांभवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के प्राचार्य, उप-प्राचार्य और शिक्षकों को दिया है।
भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए सांभवी ने बताया कि वह 12वीं की पढ़ाई विज्ञान संकाय से पूरी कर आईआईटी से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं।
इस वर्ष ICSE (10वीं) का कुल पास प्रतिशत 99.09 और ISC (12वीं) का 99.02 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी, जहां छात्राओं का सफलता प्रतिशत 99.37 और छात्रों का 98.84 रहा।