नोवामुंडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत नोवामुंडी उप डाकघर का दौरा किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।नोवामुंडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के तहत नोवामुंडी उप डाकघर का दौरा किया। यह भ्रमण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के दिशा-निर्देशन में वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक नरेश कुमार पान एवं शांति पुरती के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को डाकघर की कार्यप्रणाली, सेवा प्रक्रिया एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान छात्रों ने पत्रों की छँटाई, मनीऑर्डर भेजने की प्रक्रिया, बचत खाता खोलने में आवश्यक दस्तावेज, ई-मेल सेवाएँ, स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड पोस्ट के बीच का अंतर, तथा डाकघर में कार्य करने के लिए आवश्यक योग्यता जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उप डाकघर के पोस्टमास्टर ने छात्रों को डाक जीवन बीमा योजना, बचत योजनाओं, फिक्स्ड डिपॉजिट और वर्तमान ब्याज दरों की जानकारी देते हुए उन्हें बचत की आदत विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के डाकघर बैंकों के समान सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं, अतः आमजन को डाकघर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।पोस्टमास्टर एवं उनके सहयोगियों द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का संतोषजनक समाधान किया गया, जिससे सभी छात्र-छात्राएं पूर्णतः संतुष्ट नजर आए। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि डाकघर की उपयोगिता को लेकर उनकी सोच को भी विस्तृत किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण के मौके पर वाणिज्य विभाग के शिक्षकों सहित काफी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।