रक्तदान में पेश की मिसाल: अभिषेक कच्छप सहित उरांव समाज रक्तदान समूह, चाईबासा के सदस्यों ने किया जीवन रक्षक सहयोग*

झारखंड:चाईबासा में बुधवार को सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में उरांव समाज रक्तदान समूह के सक्रिय सदस्य अभिषेक कच्छप समेत कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस शिविर में कुल 18 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
समूह के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से शिविर में उत्साह का माहौल बना रहा। सिविल सर्जन द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके इस प्रयास की भूरी-भूरी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है और ऐसे समर्पित समूह समाज में जीवन रक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।”
राज्य सरकार द्वारा 28 अप्रैल से शुरू की गई रक्तदान मुहिम के अंतर्गत हर महीने पंचायत और अनुमंडल स्तर पर पांच रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ब्लड बैंक में रक्त की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इस आयोजन को सफल बनाने में अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका रही।