Regional

मजदूर दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच ने बांटे गमछे और शरबत, 2500 से अधिक मजदूर लाभान्वित*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चाईबासा बस स्टैंड के समीप गमछा एवं शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों के 2500 से अधिक मजदूरों को लाभ पहुंचाया गया।

इस अवसर पर चाईबासा शाखा के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने बताया कि मंच द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और हर वर्ष लाभार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि मजदूर समाज की रीढ़ हैं और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हमारा सामाजिक दायित्व है।

जागृति शाखा की अध्यक्षा चंदा अग्रवाल ने बताया कि कुल लाभार्थियों में से 500 से अधिक महिलाएं थीं और 250 मजदूरों को गमछा वितरित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को गर्मी में राहत देना और उनके योगदान को सम्मानित करना था।

कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल थे, जिनके संचालन में यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रांतीय शिक्षा संयोजक मुकेश मित्तल, जागृति शाखा की सचिव रिंकी अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुनीता गोयल, कन्हैया गर्ग, रौनक अग्रवाल, अविनाश खिरवाल, प्रियांशु केडिया, निशान चौबे, प्रियम चिरानिया, आदित्य राज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Related Posts