Crime

पटमदा में स्टंटबाजी बना मौत का कारण, बाइक की टक्कर से किसान की मौत, युवक गंभीर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड में गुरुवार सुबह बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने सामने से आ रही मोपेड को टक्कर मार दी। इस हादसे में जाल्ला गांव के किसान तरणी महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे जाल्ला गांव के पास चिड़का घर के समीप हुई। मृतक की पहचान जाल्ला निवासी 55 वर्षीय तरणी महतो के रूप में हुई है। वहीं, अपाचे बाइक चला रहा 28 वर्षीय हरिपद सिंह, जो आगुईडांगरा का रहने वाला है, हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिपद सिंह बेलटांड़ चौक से ही बाइक पर स्टंटबाजी करता हुआ अपने घर लौट रहा था। जाल्ला गांव में एक टर्निंग प्वाइंट पर उसने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे तरणी महतो की मोपेड को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। तरणी महतो सब्जी बेचने के लिए मानगो बाजार जा रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा और मिलन दास मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरिपद सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और सड़क सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts