विद्यापति स्मृति पर्व 3 मई को चाईबासा में, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: स्थानीय सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में गुरुवार को विद्यापति परिषद, चाईबासा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई 2025 को पिल्लई हॉल प्रांगण में भव्य विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संध्या 8:00 बजे से आरंभ होगा, जिसमें गीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी।
*राज्य सरकार के मंत्री होंगे मुख्य अतिथि*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के राजस्व, पंजीकरण, भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ होंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अविचल, कोल्हान विश्वविद्यालय के रविन्द्र चौधरी (CCDC), ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक सामाजिक कल्याण समिति, जमशेदपुर के महासचिव शंकर पाठक, तथा मिथिला सांस्कृतिक परिषद, जमशेदपुर के अध्यक्ष मोहन ठाकुर उपस्थित रहेंगे।
कला-संगीत से सजेगा मंच
कार्यक्रम को भव्य और मनमोहक बनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से ख्यातिप्राप्त कलाकार आमंत्रित किए गए हैं। गायक पंकज झा (जमशेदपुर), कृष्णा मिश्र और शंकर नाथ झा (दरभंगा), डेजी ठाकुर (मधुबनी), प्रिशा झा तथा सिनग्धा झा अपनी प्रस्तुतियों से मंच को सजाएंगे। इनके साथ नृत्य कलाकार और म्यूज़िशियन भी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
विद्यापति परिषद ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंप दिए हैं। सभी परिषद सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे संध्या 6:30 बजे तक अपने परिवार सहित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएं, ताकि आयोजन समय पर आरंभ हो सके।
बैठक में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में परिषद अध्यक्ष
विजय कुमार लाल, कार्यक्रम संयोजक हरे मुरारी झा, विकाश चंद्र मिश्र, मिथिलेश ठाकुर, राम सिंह, मनोज कुमार आज़ाद, मिथिलेश झा, गिरीश झा, आशीष झा, साकेत लाल, विपिन लाल कर्ण, रंजीत शुक्ला, मदन झा, रौशन कर्ण, शिव शंकर झा, सतीश झा, प्रदीप झा, चुन्नू झा, रमन मिश्र, हीरा कान्त पाठक, राजीव सिन्हा, डॉ. राहुल झा, सत्य प्रकाश पोद्दार, रामप्रक्षित चौधरी, विकाश ठाकुर, दिगंबर झा, मुकेश कुंवर सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।