Regional

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में अनियमितता का आरोप, निर्माण कार्य ठप: सुबोध झा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत रेलवे ट्रैक के नीचे से 365 मीटर पाइप लाइन पार करने का कार्य होना था, लेकिन स्थल निरीक्षण के दौरान देखा गया कि वहां कोई कार्य नहीं हो रहा है। राधा स्वामी सत्संग समिति आदित्यपुर की ओर से भी निर्माण स्थल पर किसी प्रकार की गतिविधि नहीं पाई गई।

श्री झा ने यह भी कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है और न्यायालय में झूठी रिपोर्टें दाखिल की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि माननीय प्रधानमंत्री को भी भ्रामक जानकारी भेजी गई है। आंदोलनकारी सुबोध झा ने इस संबंध में एक वीडियो साक्ष्य भी साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि रेलवे ट्रैक और बड़ौदा घाट के पास कोई कार्य नहीं हो रहा है।

उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत 30 जनवरी 2023 को हुई थी, जबकि विभाग द्वारा इसे 8 वर्षों से लंबित बताना गलत है। विभाग का दावा है कि योजना का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य प्राथमिकता के आधार पर मानसून पूर्व पूरा किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता के अनुसार, पाइप कैरिंग ब्रिज लगभग तैयार है और पाइप बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

सुबोध झा का आरोप है कि योजना में 237 करोड़ 21 लाख रुपये का गबन हुआ है और अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए पुनः 50 करोड़ 58 लाख रुपये जारी किए गए, बावजूद इसके अब तक जनता को एक बूंद भी पानी नहीं मिला है। उन्होंने न्यायालय में किए गए 26 जुलाई 2024 तक घर-घर पानी देने के वादे को भी झूठा करार दिया।

झा ने इस योजना की विस्तृत जांच की मांग करते हुए जनहित में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

Related Posts