Regional

जी.सी. जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता : शारदा उच्च विद्यालय ने आइडियल इंग्लिश स्कूल को 88 रनों से हराया, सिद्धार्थ सिदु बने ‘मैन ऑफ द मैच’*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले एवं ज्ञानचंद जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित 14वीं जी.सी. जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबले में शारदा उच्च विद्यालय, बड़ा बैदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आइडियल इंग्लिश स्कूल, जगन्नाथपुर को एकतरफा मुकाबले में 88 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता में चार अंक अर्जित किए।

*बारिश बनी बाधा, एक मैच रद्द*
गौरतलब है कि बीती रात हुई भारी बारिश के कारण सुबह पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और मधुसूदन महतो पब्लिक स्कूल के बीच निर्धारित मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को बराबर-बराबर अंक प्रदान किए गए। वहीं, दोपहर में खेले जाने वाले मैच की शुरुआत भी मैदान गीला होने के कारण विलंब से हुई। दोनों अंपायरों ने ओवरों में कटौती करते हुए मैच को 16-16 ओवर का निर्धारित किया।

*शारदा स्कूल की आक्रामक बल्लेबाज़ी*
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारदा उच्च विद्यालय ने 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ चरण सिदु ने 52 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 73 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान विजय मुंडा ने भी उपयोगी 22 रन जोड़े।

आइडियल इंग्लिश स्कूल की ओर से अंश राज सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि रेहान अहमद, राजेश कुमार गोप और दीपक गुप्ता को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

*आक्रामक गेंदबाज़ी के आगे ढही जगन्नाथपुर की टीम*
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइडियल इंग्लिश स्कूल की टीम सिर्फ 12 ओवरों में 49 रनों पर सिमट गई। अस्मत ने 12 रन बनाए, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

शारदा स्कूल के सिद्धार्थ सिदु ने गेंदबाज़ी में भी जलवा दिखाया और 8 रन देकर 4 विकेट झटके। कामेश्वर महतो ने 3 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सागर और प्रिंस राज महतो ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

*पुरस्कार वितरण में मिली सराहना*
मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिद्धार्थ चरण सिदु को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार अंपायर विमलेश नाग द्वारा प्रदान किया गया।

इस रोमांचक जीत के साथ शारदा उच्च विद्यालय बड़ा बैदी की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।

Related Posts