Crime

जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, TSPC के जोनल कमांडर समेत दस्ता फरार, पुलिस ने बरामद किया सामान

न्यूज़ लहर संवाददाता
पलामू।महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड, रांची के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के जोनल कमांडर शशिकांत, जो दस लाख का इनामी है, अपने दस्ता सदस्यों नगीना, गौत्तम, मुखदेव एवं अन्य के साथ तरहसी थाना अंतर्गत ग्राम सिंजो महअरी के जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हुआ है। इस सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तरहसी, पांकी और मनातू थाना प्रभारी, तकनीकी शाखा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल किए गए।

पुलिस टीम जैसे ही सिंजो महअरी के जंगल में पहुंची, नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहने के बावजूद उग्रवादियों ने लगातार पुलिस को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए सभी नक्सली घने जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया, जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग की खाने-पीने की सामग्री, मेडिकल से संबंधित सामान, दो प्लास्टिक की चटाई, दो पतले कम्बल, तीन पानी के जारकिन, गोली के खोखे और अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया। बरामद सामान से स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी घटना की तैयारी में थे।

फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी तरहसी निरज कुमार, थाना प्रभारी पांकी राजेश रंजन, थाना प्रभारी मनातू निर्मल उरांव, स०अ०नि० अमलेश कुमार, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान जारी है।

Related Posts