Education

नीट-यूजी 2025 परीक्षा को लेकर चाईबासा में प्रशासन सतर्क — उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: आगामी 4 मई 2025 को आयोजित होने वाली नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संयुक्त रूप से जिले के दो निर्धारित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिले में नीट परीक्षा के लिए मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय तथा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट जिला प्लस टू उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है, जहाँ कुल 606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। निरीक्षण के दौरान सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टूटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बिजली, सुरक्षा, परीक्षार्थियों की frisking (जांच प्रक्रिया), बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, वीक्षक नियुक्ति तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने दोनों केंद्र अधीक्षकों से सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दोनों परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, परीक्षार्थियों की जांच हेतु निर्धारित गाइडलाइनों का सख्ती से अनुपालन करने पर बल दिया।

प्रशासन की इस सक्रियता से यह स्पष्ट है कि नीट-यूजी 2025 परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related Posts