Regional

सेवानिवृत्त बीईईओ प्रमिला कुमारी को दी गई भावभीनी विदाई, सेवाकाल के योगदान को सराहा गया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: सदर प्रखंड की शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) प्रमिला कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को संसाधन केंद्र परिसर में एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को भावभीनी श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया गया।

इस अवसर पर मनोहरपुर के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी शालिनी कंडुलना एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रघुनाथ मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शालिनी कंडुलना ने प्रमिला कुमारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि “उनके कुशल मार्गदर्शन में विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं संसाधन केंद्रों ने शैक्षिक कार्यों को प्रभावी ढंग से संपन्न किया।” उन्होंने कहा कि प्रमिला कुमारी ने अपने अनुभव और नेतृत्व से शिक्षकों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी।

समारोह में बीपीओ प्रदीप कुमार, शकुंतला बानरा, बीआरपी पूनम कुजूर, बसंत सिंकू, सीआरपी सुब्रत त्रिपाठी, निरुप चंद, प्रेम गिरि, ममता बानरा, नीलम सिन्हा, सोनाली सिन्हा, संजय देवगम, लेखापाल नागेंद्र सिंह, एमआईएस कोऑर्डिनेटर कुणाल गौतम, अखिलेश पाल, प्रतिमा कालुंडिया, उमेश सिन्हा समेत कई अधिकारी एवं शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

सभी ने अपने वक्तव्यों में प्रमिला कुमारी के शैक्षणिक सेवाओं की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में भावुक माहौल के बीच उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Posts