Crime

सीनी-कांड्रा रेलखंड में ट्रैकमैन की दर्दनाक मौत, लापरवाही से उठे सवाल

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला।सरायकेला जिले में शुक्रवार सुबह सीनी-कांड्रा रेलखंड पर ड्यूटी के दौरान एक रेलकर्मी की मालगाड़ी से चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद समय पर इलाज न मिलने से उसकी जान चली गई, जिससे रेलवे प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 6:15 बजे सरायकेला जिले के सीनी-कांड्रा रेलखंड के अप लाइन पर एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक मेंटेनेंस कार्य कर रहे रेलकर्मी (ट्रैकमैन) बिशकिशन गवाला पोल संख्या 275/S13 – S15 के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वह लगभग एक घंटे तक मौके पर तड़पते रहे, लेकिन सीनी रेल अस्पताल से न तो एंबुलेंस पहुंची और न ही कोई चिकित्सकीय सहायता मिली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर साउथ ईस्टर्न रेल मेंस यूनियन के ब्रांच सेक्रेटरी विश्वजीत बड़ाईक ने तत्काल अस्पताल को जानकारी दी, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। यूनियन ने बताया कि सीनी अस्पताल में पिछले एक साल से न डॉक्टर हैं और न एंबुलेंस की व्यवस्था। यूनियन ने लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द चिकित्सा सुविधाएं बहाल नहीं हुईं तो प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन ने मृतक के परिजनों को मुआवजा, नौकरी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Posts