Crime

आदित्यपुर में प्रतिबंधित मांस तस्करी का खुलासा, भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर पीटा मांस से लदे ऑटो के पलटने पर खुला राज, पुलिस ने शुरू की जांच

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला स्थितआदित्यपुर-गम्हरिया मुख्य मार्ग पर मंगलम सिटी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक तेज रफ्तार पैसेंजर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ऑटो में प्रतिबंधित मांस पाया, जिससे नाराज होकर उन्होंने एक युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक एक तेज रफ्तार पैसेंजर ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। एक कार को ओवरटेक करने के प्रयास में ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद जब लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वाहन में प्रतिबंधित मांस भरा हुआ था। इस खुलासे के बाद दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए, लेकिन एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमन बताया और कहा कि वह जुगसलाई का रहने वाला है तथा आरआईटी मोड़ के पास एक निजी कंपनी में काम करता है। स्थानीय लोगों ने एक अन्य संदिग्ध युवक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना की पुलिस और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बरामद मांस को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा जाएगा ताकि यह पुष्टि हो सके कि वह मांस किस प्रकार का था।

इस मामले ने क्षेत्र में तस्करी और अवैध मांस कारोबार को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Posts