भारत ने पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह रोक लगाई, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई। सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में उठाया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब पाकिस्तान से किसी भी वस्तु का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आयात नहीं किया जा सकेगा। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा और किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य होगी।
इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने और पाकिस्तान के कई नामचीन चेहरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने जैसे फैसले लिए हैं। इन सभी कदमों का मकसद पाकिस्तान पर दबाव बनाना और आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देना है।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अब भारत दो और बड़े कदमों पर विचार कर रहा है। पहला, पाकिस्तान को फिर से Financial Action Task Force (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में डालने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करना और दूसरा, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की आगामी बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराना। इन सभी कदमों का उद्देश्य पाकिस्तान पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बढ़ाना है, ताकि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे।
भारत के इस फैसले से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि पहले से ही सीमित व्यापारिक संबंध अब पूरी तरह ठप हो जाएंगे। भारत का यह कड़ा रुख पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश है कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।