चाकुलिया में फर्जी प्रमाण पत्र घोटाला: पंचायत सचिव और बीएलई गिरफ्तार, जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर माटियाबांधी पंचायत सचिव सुनील महतो और बीएलई (ब्लॉक लेवल एंट्री ऑपरेटर) सपन महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
यह मामला तब सामने आया जब चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से जारी किए गए सैकड़ों जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने बच्चों का नामांकन शहर के स्कूलों में कराने के लिए आवेदन दिया। स्कूल प्रबंधन को तब शक हुआ जब देखा गया कि सभी प्रमाण पत्रों में जन्मस्थान चाकुलिया दर्शाया गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि चाकुलिया में मुस्लिम समुदाय का कोई स्थायी परिवार नहीं है।
जांच में खुलासा हुआ कि 2024-25 के बीच चाकुलिया में कुल 4400 जन्म प्रमाण पत्र जारी हुए, जिनमें 715 मुस्लिम समुदाय के नाम पर थे। जबकि चाकुलिया में मुस्लिम परिवार न होने की पुष्टि स्वयं प्रशासन ने की है। इस घोटाले की पुष्टि के बाद अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
मामला अब विभागीय कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है और दोषी कर्मियों की सेवा समाप्ति की भी संभावना जताई जा रही है। इस प्रकरण ने सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितता को उजागर कर दिया है, जिसे लेकर प्रशासन अब सख्त रवैया अपनाए हुए है।