Regional

डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को दी गई कानूनी जानकारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) पाकुड़ के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में विधिक साक्षरता क्लब के तहत एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा, रांची के निर्देशानुसार प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव रूपा बंदना किरो ने की।

कार्यक्रम के दौरान सचिव रूपा बंदना किरो ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने किशोरों से जुड़ी समस्याएं, मौलिक अधिकार व कर्तव्य, राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और विद्यार्थियों को इनके प्रति सचेत रहने की अपील की।

साथ ही उन्होंने साइबर अपराध के प्रति सतर्क करते हुए निजी जानकारियां किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी। छात्रों को अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक गंगाराम टुडू, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक, तथा जीदातो बालिका उच्च विद्यालय में पीएलवी कमला राय गांगुली ने भी जागरूकता फैलाने में सहयोग दिया।

इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलंटियर्स उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कानूनी रूप से सशक्त बनाना और समाज में विधिक चेतना फैलाना था।

Related Posts