Regional

गंजड़ा में मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार लाएगा हरियाली, किसानों को मिलेगा लाभ: मंत्री दीपक बिरुवा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: सदर प्रखंड अंतर्गत गंजड़ा गांव में शनिवार को राज्य संपोषित मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत शिलान्यास माननीय मंत्री दीपक बिरुवा ने पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया। करीब 81 लाख रुपये की लागत से लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

शिलान्यास के मौके पर मंत्री बिरुवा ने कहा, “यह योजना क्षेत्र में हरियाली लाएगी और किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। जल स्तर में भी सुधार आएगा, जिससे खेती को नया जीवन मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे झारखंड सरकार ने पूरा किया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह जलाशय पहले आधा दर्जन गांवों के किसानों के लिए वरदान था, लेकिन वर्षों से उपेक्षित रहने के कारण सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई थी। अब इसके पुनर्निर्माण से खेती फिर से सुचारू रूप से हो सकेगी।

मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक मांदल और नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते मंत्री का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मारकंडे बोयपाई, बिजू बोयपाई, विक्रम बोयपाई, बीरसिंह बोयपाई, सेबोन बोयपाई, गुड्डू नायक, सिदेल बोयपाई, मुन्ना सुंडी, ब्रजमोहन बोयपाई और सीताराम बोयपाई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts