Regional

नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय ने चलाया “बैक टू स्कूल” अभियान, ड्रॉपआउट बच्चों को जोड़ा स्कूल से*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत राज्यभर में संचालित रूआर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा “बैक टू स्कूल” अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में शिक्षकों ने घर-घर जाकर ड्रॉपआउट और अनामांकित बच्चों की पहचान की तथा उनके माता-पिता एवं अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ने का प्रयास किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में शिक्षिका मिनाक्षी सहाय एवं सुनीता मिश्रा ने खप्परसाई क्षेत्र का दौरा किया, जबकि सुसाना पुरती एवं सरिता सिंह कुंटिया ने डिलियामार्चा गाँव में अभियान चलाया। साथ ही, समीर कुमार सिंह एवं वंदना प्रधान ने अमला टोला क्षेत्र में जाकर ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल लौटने के लिए प्रेरित किया।

अभियान के माध्यम से न केवल स्कूल से छूटे बच्चों को दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा में लाने की कोशिश की गई, बल्कि समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई। शिक्षक-शिक्षिकाओं के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Related Posts