Regional

नोवामुंडी में माफिया राज पर मधु कोड़ा का तीखा हमला: अवैध खनन पर सरकार की चुप्पी शर्मनाक

न्यूज़ लहर संवाददाता
पूर्व मुख्यमंत्री बोले – “भाजपा जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगी”

चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने शनिवार को नोवामुंडी क्षेत्र में माफिया राज और अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। चाईबासा के जुबली तालाब स्थित कैफेटेरिया में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नोवा मेटल्स कंपनी की संलिप्तता वाले अवैध आयरन स्लैग के बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें छह ट्रकों में भरकर स्लैग की तस्करी की जा रही थी। इन ट्रकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था और यह माल उड़ीसा सहित अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था।

मधु कोड़ा ने कहा, “यह सिर्फ एक मामला नहीं, बल्कि वर्षों से चल रहा संगठित अवैध कारोबार है। सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने बैठे हैं।” उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर माफिया तंत्र को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि खनिज संपदा की खुली लूट हो रही है, जबकि जनता को रोजगार और विकास से वंचित रखा जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि जब आम लोग वर्षों से बंद माइंस को पुनः खोलने की मांग कर रहे हैं, तो सरकार उनकी आवाज को अनसुना कर माफिया कारोबार को क्यों बढ़ावा दे रही है? उन्होंने कहा, “झारखंड में न बालू सुरक्षित है, न लकड़ी और न खनिज। जल, जंगल और जमीन के नाम पर वोट तो लिए गए, लेकिन आज उन्हीं संसाधनों की लूट हो रही है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी जिला से लेकर राज्य स्तर तक व्यापक जन आंदोलन शुरू करेगी। “भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेगा,” उन्होंने कहा।

उन्होंने यह भी मांग की कि इस अवैध कारोबार में शामिल कंपनियों, व्यक्तियों और भ्रष्ट अधिकारियों की तत्काल पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए।

प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद गीता कोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, जिला महामंत्री प्रताप कटिहार और मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा भी मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर इस मुद्दे पर निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

Related Posts