बांग्ला नववर्ष 1432 पर जमशेदपुर में सांस्कृतिक मिलन और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।शहर में रविवार को बंगीय उत्सव समिति और बंगबंधु के संयुक्त तत्वावधान में मिलनी प्रेक्षागृह में बांग्ला नववर्ष 1432 के अवसर पर मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवा, पत्रकारिता और सांस्कृतिक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी शांति घोष, अंजलि बोस, अमिताभ बक्शी, बंगीय उत्सव समिति के अध्यक्ष अमित पत्रों, बंगबंधु की अध्यक्ष अपर्णा गुहा, महासचिव उत्तम गुहा, बंगाल क्लब के उपाध्यक्ष अंशुमान चौधरी, पार्थ मुखर्जी और श्रीजन हाइट के बबलू महतो शामिल थे। स्वागत भाषण अपर्णा गुहा द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमिताभ बक्शी, राजू दत्ता (मिलानी), कृष्णेंदु चटर्जी, सामंत कुमार (अमल संघ), विश्वनाथ राय, सुकुमार राय, बापी पात्र, अनूप गांगुली, अंजलि बोस, शांति घोष, दुर्गा ज्वेलरी और श्रीजन हाइट को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अजय महतो, रीमा दे, चित्रदीप भट्टाचार्य, सुमित झा और अरूप मजूमदार को सम्मान प्रदान किया गया।
बंगीय उत्सव समिति से जुड़े योग पुरुष अंशु सरकार, उपाध्यक्ष पूरबी घोष, अशोक दत्ता, प्रणब सरकार, अमित माइति, सुभाष सिंह राय, मिथिलेश घोष, सुबीर कुंडू, चयन गुहा, बिनोद दे, इंद्राणी भट्टाचार्य, प्रकाश मुखर्जी, कपिल हुई, नानटू सरकार, सपन मजूमदार, जावेद अंजुम, इंद्रजीत घोष, शुभम सेन, बाबूलाल चक्रवर्ती और डी सरकार को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
संस्थान से जुड़े महिला संगठन “मैत्री”, बंगाल क्लब, मिलानी, मानवता, बंगबंधु, गोविंदपुर दुर्गा बड़ी, सुस्वागतम कमिटी और स्टाल कमिटी को भी विशेष सम्मान दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुमन दे, संजीव बनर्जी, बॉबी भट्टाचार्य और सुनैना करवा ने बांग्ला गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव उत्तम गुहा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शुभंकर चटर्जी ने दिया। समारोह में बांग्ला संस्कृति, भाषा और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतिबिंब देखने को मिला।