कुएं में मिला वृद्ध का शव परिवार के बीच छाया मातम पहुंची पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
लोहरदगा: मुर्की गांव के कुएं में वृद्ध का शव मिलने से परिवार के बीच छाया मातम गांव में पसरा सन्नाटा। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत के मुर्की ग्राम में नंदू शुक्ला के कुएं में वृद्ध का तैरता शव मिलने की सूचना पर परिवार के बीच शोक का लहर दौड़ पड़ा। जबकि इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक वृद्ध की पहचान मुर्की निवासी स्वर्गीय पदुमन उराँव के 80 वर्षीय पुत्र नारायण उराँव के रूप में किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सेन्हा पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में ले पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई। गौरतलब हो कि नारायण उराँव का मानशिक स्थिति कुछ दिनों से खराब रह रहा था। और इस प्रकार की घटना को पूर्व में अंजाम देने का प्रयास किया था। परंतु अपने मकशद में कामयाब नही हुआ। बताया जाता है कि शनिवार को अकेला होने के कारण कुएं में कूद गया जिससे उसकी मौत कुएं के गहरे पानी में डूबने से हो गया। इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन का कहना है कि ग्रामीणों के अनुसार तथा प्रथमदृष्टया वृद्ध व्यक्ति नारायण उराँव की मौत कुएं में डूबने से हुआ है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। और पुलिस द्वारा अग्रतर कारवाई आरम्भ है।