Regional

पटमदा बस्ती के पुराने कुएं में गिरा बैल, जेसीबी से निकाले जाने की तैयारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा थाना के समीप स्थित पटमदा बस्ती में शनिवार की शाम करीब 80 साल पुराने, लगभग 20 फीट गहरे और पानी विहीन कुएं में एक बैल गिर गया। यह कुआं कालीपद महतो और धनंजय महतो की जमीन पर बना है और पिछले लगभग दो दशकों से इसका उपयोग नहीं हो रहा था। बैल फिलहाल सुरक्षित है और ग्रामीणों ने उसे घास व पुआल खिलाकर उसकी देखभाल कर रहे हैं।

ग्रामीणों को रविवार सुबह इस घटना की जानकारी हुई। गांव के राजू महतो ने बताया कि बैल कहां से आया, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन शनिवार को खराब मौसम और फिसलन की वजह से वह कुएं में गिर गया होगा। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बैल को बाहर निकालने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

इस घटना की सूचना पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत को दी गई। उन्होंने दोपहर करीब एक बजे पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया। बैल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई जा रही है, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Related Posts