टाटा-कांड्रा रोड पर संदिग्ध टेंपो पलटने से मची अफरातफरी, मारपीट के बाद जांच में जुटा प्रशासन**

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब टाटा-कांड्रा रोड स्थित सुधा डेयरी के पास सरायकेला जाने वाले रास्ते में एक टेंपो अचानक पलट गया। टेंपो के पलटते ही मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो के पलटने के बाद भीड़ में मारपीट की स्थिति बन गई और देखते ही देखते वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए।
कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि टेंपो (गाड़ी नंबर JH05D V3741) उनके वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था। जब उन्होंने टेंपो चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह नहीं रुका और तेज रफ्तार में जाकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना को जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद भीड़ तितर-बितर हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंपो में कुछ संदिग्ध सामान था, जिसकी वजह से मामला और भी गंभीर हो गया है। हालांकि, टेंपो में क्या था, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि टेंपो में क्या था और घटना के पीछे की असली वजह क्या है। फिलहाल, इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।