Regional

अदिवासी आवाज को डिजिटल मंच तक ले जाने की पहल* *‘अदिवासी लाइव्स मैटर’ के तहत चाईबासा में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ* *पारंपरिक ज्ञान और पर्यावरणीय अनुभवों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का सार्थक प्रयास*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक ज्ञान और पर्यावरणीय समझ को डिजिटल माध्यमों के जरिए वैश्विक मंच तक पहुँचाने की दिशा में “अदिवासी लाइव्स मैटर” के बैनर तले एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 5 मई 2025 से टी.आर.टी.सी., गुइरा, चाईबासा में हुई। यह प्रशिक्षण 9 मई 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत महान संताली साहित्यकार पं. रघुनाथ मुर्मू की जयंती के अवसर पर अगरबत्ती अर्पण और पौधरोपण के साथ की गई, जिससे यह आयोजन सांस्कृतिक श्रद्धा और पर्यावरणीय चेतना दोनों का प्रतीक बना।

*प्रशिक्षण का उद्देश्य और स्वरूप*

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय की आवाज को सशक्त करना और पारंपरिक ज्ञान को डिजिटल माध्यमों से दस्तावेजीकृत कर वैश्विक मंच तक पहुंचाना है। इसमें प्रतिभागियों को लेखन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, सोशल मीडिया कंटेंट निर्माण, डिजिटल नैरेटिव और इन्फ्लुएंसर बनने की व्यावहारिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में पर्यावरणीय मुद्दों और पारंपरिक ज्ञान पर आधारित सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से संवाद और सीखने का भी अवसर मिल रहा है।

*प्रशिक्षक और सहभागिता*

प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व क्षेत्र के जाने-माने डिजिटल क्रिएटर्स और सामाजिक कार्यकर्ता जैसे आशीष बिरुली, रबिन्द्र गिलुवा, राहुल हेमब्रोम, शालिनी कुल्लू, साधु हो, बेस बुढ़िउली, दीपक बाड़ा और नितेश महतो कर रहे हैं।

इसके अलावा हो समाज के सक्रिय समाजसेवी रियन्स सामड व नरेश देवगम, संताली फिल्म अभिनेता बस्ता मुर्मू, हो फिल्म निर्देशक विकास उगुरसांडी, गायक व अभिनेता गुरु सिंकू और फिल्म निर्माता सत्यजीत सुंडी जैसे चर्चित नामों की सहभागिता से कार्यक्रम की सार्थकता और अधिक बढ़ गई है।

*महत्वपूर्ण पहल*

यह आयोजन आदिवासी समाज को डिजिटल युग में अपनी पहचान स्थापित करने और अपनी आवाज को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। यह प्रशिक्षण न केवल आदिवासी समुदाय के युवाओं को तकनीकी दक्षता से लैस करेगा, बल्कि सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक न्याय की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Posts